Airtel लाया सिर्फ 97 रु. का प्लान, मिलेगा अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा

Updated : Jul 09, 2019 23:05
|
Editorji News Desk
Airtel ने एक नया प्रीपेड प्लान बाजार में उतारा है. 97 रुपए के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा मिलेगा. Airtel ने हाल ही में 148 रुपये का प्लान लॉन्च किया था, और अब एक नया प्लान देकर कंपनी यूजर्स को लुभाने में पूरी तरह से जुट गई है. जानकारों के मुताबिक Airtel का यह 97 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए है जो कुछ दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉल्स और डेटा यूज करना चाहते हैं. इस प्लान के तहत कस्टमर्स को 2GB डेटा मिलेगा. खास बात ये है कि अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी और 100SMS मिलेंगे. ये डेटा 3G या 4G हो सकता है.
एयरटेलबाजारअनलिमिटेड कॉलिंगप्रीपेड प्लानकंपनी

Recommended For You