राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने सीमा पार से आतंकियों के सक्रिय होने की पुष्टि की है. उन्होंने शानिवार को खुलासा किया कि 230 पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान हुई है जो भारत में घुसपैठ की फिराक में हैं. एनएसए डोभाल ने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान आतंकवाद को प्रोत्साहित कर जम्मू-कश्मीर में समस्याएं पैदा करने की कोशिश कर रहा है. डोभाल ने कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि अधिकांश कश्मीरी लोग धारा 370 को हटाए जाने का समर्थन करते हैं. वे अधिक से अधिक आर्थिक प्रगति, अपने उज्जवल भविष्य और रोजगार के अवसरों को देख रहे हैं. डोभाल ने कहा कि राज्य में 100 प्रतिशत लैंड लाइन कनेक्शन चालू हैं और जम्मू और कश्मीर का 92.5 प्रतिशत हिस्सा प्रतिबंधों से मुक्त है.