कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्य अपनी मूल सीख का पालन कर रहे हैं. अखिलेश ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह जनप्रतिनिधियों की बात सुनने के बजाय अधिकारियों के कहने पर ही काम कर रहे हैं. इससे पहले भी अखिलेश यादव योगी सरकार पर कोरोना वायरस को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगा चुके हैं.