अक्षय कुमार ने फैन्स को वीडियो के जरिए अपना मैसेज दिया है। इस वीडियो में अक्षय ने सुशांत, बॉलीवुड और ड्रग्स को लेकर बात की। वीडियो में अक्षय कहते हैं, 'आज भारी दिल से आपसे बात कर रहा हूं। पिछले कुछ दिनों से मन में काफी बातें आ रही थीं आपसे बात करने के लिए, लेकिन समझ नहीं आ रहा था कि क्या कहूं, किस्से कहूं, कितना कहूं। देखिए, स्टार्स भले ही हम कहलाते हैं लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री को आपने अपने प्यार से बनया है। हमने फिल्मों के जरिए हमारे देश के कल्चर और वैल्यू को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाया है। जो भी आप सब महसूस करते हैं हमने फिल्मों के जरिए उसे दिखाने की कोशिश की फिर चाहे वो बेरोजगारी हो, गीरीब हो या करप्शन हो, हमने इन सभी मुद्दों को सिनेमा ने अपने तरीके से दिखाने की कोशिश की है। ऐसे में अगर आपके सेंटिमेंट में गुस्सा है तो वह हमारे सिर आंखों पर।'