Taliban-Al Qaeda-Kashmir: कश्मीर को लेकर तालिबान और अलकायदा की अलग राय है। अलकायदा ने तालिबान को अफगानिस्तान पर राज जमाने की मुबारकबाद दी है। इसके साथ उसने एक संदेश भी दिया है जो भारत के लिए मुसीबत बन सकता है। अलकायदा ने तालिबान को दिए अपने संदेश में कश्मीर समेत दुनिया के उन इलाकों को आजाद कराने की बात कही ही, जो इस्लाम के दुश्मनों के कब्जे में है। अलकायदा के इस संदेश से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह से आतंकी संगठनों की नजर कश्मीर पर है और आने वाले दिनों में भारत की चिंताएं बढ़ सकती हैं। लेकिन इस सबके उलट तालिबानी नेता Anas Haqqani ने कहा कि हम कश्मीर के मामले में हस्तक्षेप नहीं करेंगे।