सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई तस्वीर शेयर की है. जिसे लेकर फैन्स खूब कयास लगा रहे हैं. आलिया भट्ट की इस तस्वीर में उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ का कनेक्शन नजर आ रहा है.
ये भी देखें - सर्जरी के बाद घर वापस लौंटे सुपरस्टार रजनीकांत, तीन दिन बाद मिली अस्पताल से छुट्टी
तस्वीर में आलिया एक पत्ती से अपना चेहरा छिपाए हुए हैं. उन्होंने ग्रीन क्रॉप टॉप के साथ रिप्ड डेनिम जींस पहनी हुई है. इस पिक्चर में आलिया भट्ट एक अंगूठी पहने हुए नजर आ रही हैं. इस अंगूठी पर 8 लिखा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 8 नंबर रणबीर कपूर का फेवरेट नंबर है.
आलिया भट्ट ने अपनी इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा है, 'छोटी-छोटी बातें'. आलिया भट्ट की इस तस्वीर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर काफी दिनों से चर्चाएं चल रही हैं. पहले खबरें थी दोनों दिसंबर में शादी करेंगे. हालांकि, अब ये भी खबरें आ रही हैं कि शादी जनवरी, 2022 में हो सकती है.