बाबरी केस में सब हुए बरी, देखिए बड़ी खबरें विक्रम चंद्रा के साथ

Updated : Sep 30, 2020 20:52
|
Editorji News Desk

बाबरी विध्वंस केस में 28 साल बाद आज सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आडवाणी-जोशी समेत सभी 32 आरोपियों को बरी कर दिया. यही नहीं अदालत ने फैसले में ये भी कहा कि ढांचा किसी साजिश के तहत नहीं गिराया गया, बल्कि आरोपियों ने तो उसे बचाने की कोशिश की थी. इस फैसले पर हर तरह के रिएक्शंस आ रहे हैं. तो उधर हाथरस गैंगरेप केस में पीड़िता के परिवार ने पुलिस वालों पर एक बार फिर गंभीर आरोप लगाए हैं. हालांकि जबरदस्त प्रेशर के बीच देर शाम यूपी के सीएम ने पीड़ित परिवार से फोन पर बात कर मुआवजा और नौकरी का ऐलान किया है. देखिए ये और दूसरी बड़ी खबरें एडिटरजी की प्लेलिस्ट में. 

बाबरी केसएडिटरजीविक्रम चंद्रापीड़ित परिवार

Recommended For You