बंगाल से बीजेपी प्रत्याशी निलंजन रॉय पर यौन उत्पीड़न का आरोप

Updated : May 11, 2019 19:50
|
Editorji News Desk
बंगाल के डायमंड हार्बर से बीजेपी उम्मीदवार निलंजन रॉय पर 17 साल की लड़की से कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. यह मामला 26 अप्रैल का है, जिसके अगले ही दिन शिकायत दर्ज की गई थी. पश्चिम बंगाल राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने रॉय की गिरफ्तारी के लिए चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. साथ ही आयोग ने पुलिस से भी POCSO एक्ट के तहत आरोपी बीजेपी नेता की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि रॉय सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. इस मामले में बीजेपी का कहना है कि ये झूठा आरोप है और रॉय को बदनाम करने की साजिश की गई है.
ममता बनर्जीटीएमसीअभिषेक बनर्जीउम्मीदवारशिकायतबंगालअभिषेक बनर्जीपश्चिमबंगालपॉक्सोएक्टबीजेपी उम्मीदवारबीजेपीसीएम ममता बनर्जी

Recommended For You