हवा में डोला नेता जी का हेलीकॉप्टर, लोगों में बैठा डर
Updated : Jun 30, 2019 16:06
|
Editorji News Desk
हवा में हिचकोले खाता ये हेलीकॉप्टर अलवर से बीजेपी के सांसद महंत बालकनाथ का है. महंत बालकनाथ अपने क्षेत्र के दौरे पर थे और वापसी में उड़ान भरने के चंद सेकेंड बाद ही उनका हेलीकॉप्टर अनियंत्रित होकर हवा में गोते लगाने लगा. इस दौरान जमीन पर मौजूद लोगों की सांसे अटक गई, लेकिन पायलट ने सूझ बूझ से काम लेते हुए हेलीकॉप्टर को नियंत्रित किया और एक बड़ा हादसा होने से बच गया.
Recommended For You