देश में कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण धार्मिक आयोजन बंद हैं. इस बीच खबर आ रही है कि, इस साल होने वाली अमरनाथ यात्रा होगी लेकिन यह सिर्फ 15 दिनों के लिए आयोजित की जाएगी. हालांंकि इसके शुरू होने की तारीख और गाइडलाइंस को लेकर अभी कोई ऐलान नहीं हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बार पहलगाम यात्रा मार्ग बंद रहेगा और यात्रियों को सिर्फ बालटाल मार्ग से ही यात्रा करने की इजाजत होगी. बता दें कि पिछले साल भी जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर अमरनाथ यात्रा बीच में ही रोकनी पड़ी थी.