Amazon का मशहूर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड वर्चुअल असिस्टेंट या पर्सनल असिस्टेंट Alexa, अब हिंदी में भी उपलब्ध है. कंपनी ने नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में इसका ऐलान किया. अब Amazon Echo स्मार्ट स्पीकर या Alexa पर चलने वाले स्पीकर्स और हेडफोन्स से आप हिंदी या फिर हिंग्लिश में भी बातें कर सकते हैं. यह सभी भारतीय एक्सेंट को सुनकर उसपर अमल भी करेगा... मतलब चाहे आप नॉर्थ इंडियन हों, साउथ इंडियन हों या फिर ईस्ट और वेस्ट इंडियन ... alexa सभी एक्सेंट को सुनेगी और हर आदेश बजाएगी. अबतक alexa को सिर्फ इंग्लिश में ही कमांड्स दिए जा सकते थे.