अमेजन के CEO ने बेघर लोगों की मदद के लिए दान किए 9.58 करोड़ डॉलर

Updated : Nov 23, 2019 23:36
|
Editorji News Desk

अमेजन के CEO और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस ने अपनी संपत्ति से बेघर लोगों के लिए 9.58 करोड़ डॉलर यानी करीब 707.15 करोड़ रुपये का दान किया है. जेफ बेजोस की तरफ से दान की गई इस राशि को अमेरिका की 32 अलग अलग संस्थाओं में बांटा जाएगा. इस पैसे को बेघर लोगों के अलावा कम आमदनी वाले परिवारों के बच्चों की शिक्षा पर भी खर्च किया जाएगा. जेफ ने इस से पहले भी 24 संगठनों को 9.75 करोड़ डॉलर दान में दिए थे.

 

अमेजनजेफ बेजोस

Recommended For You