घाटे में चल रही सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने यूजर्स को सौगात दी है. कंपनी के 399 और उससे ऊपर के एनुअल ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ अब मुफ्त अमेजॉन प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. 999 रुपये में अमेजॉन का फ्री सब्सक्रिप्शन एक साल के लिए दिया जाएगा. BSNL ने शनिवार को इसकी ऑफिशियल घोषणा की. वहीं कंपनी ने यूजर्स को एनुअल ब्रॉडबैंड प्लान्स पर कैशबैक ऑफर का भी ऐलान किया है. इससे पहले इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर पर अमेजॉन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन 499 रुपये से ऊपर के ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ दिया जाता था.