जम्मू कश्मीर में नजरबंदी और प्रतिबंधों पर अमेरिका ने जताई चिंता

Updated : Aug 30, 2019 07:35
|
Editorji News Desk

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने जम्मू कश्मीर के लोगों को नजरबंद किए जाने और वहां जारी प्रतिबंधों को लेकर चिंता जताई है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हम निरंतर मानवाधिकार सम्मान और प्रभावित हुए लोगों के साथ शांतिप्रिय बातचीत का अनुरोध करते हैं. साथ ही पीएम मोदी के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि जल्द ही जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य होंगे. बयान में पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद रोकने की भी हिदायत दी गई. गौरतलब है कि अमेरिका पहले ही कह चुका है कि कश्मीर भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है.

जम्मूकश्मीरपीएम मोदी

Recommended For You