अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने जम्मू कश्मीर के लोगों को नजरबंद किए जाने और वहां जारी प्रतिबंधों को लेकर चिंता जताई है. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हम निरंतर मानवाधिकार सम्मान और प्रभावित हुए लोगों के साथ शांतिप्रिय बातचीत का अनुरोध करते हैं. साथ ही पीएम मोदी के उस बयान का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि जल्द ही जम्मू कश्मीर में हालात सामान्य होंगे. बयान में पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद रोकने की भी हिदायत दी गई. गौरतलब है कि अमेरिका पहले ही कह चुका है कि कश्मीर भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है और इसमें तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है.