America Corona Death: ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच अमेरिका कोरोना से बेहाल है. यहां कोरोना से मौत का आंकड़ा 8 लाख के पार पहुंच गया है. एक्सपर्ट्स चेतावनी दे रहे हैं कि ओमिक्रॉन वेरिएंट के मद्देनजर आने वाले वक्त में कोरोना का कहर और बढ़ेगा.
अमेरिका ने मंगलवार शाम कोरोना से 8 लाख मौतों का आंकड़ा पार किया. इस दुखद वक्त में अमेरिकी संसद कैपिटल हिल्स में डेमोक्रेट्स नैन्सी पेलोसी और चक शूमर के अलावा रिपब्लिकन सांसद केविन मैकार्थी समेत तमाम सांसदों ने मरने वालों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, "आज हम उन सभी 8 लाख लोगों को याद करते हैं जो कोरोना की इस लड़ाई में यहां तक नहीं पहुंच सके. किसी ने अपने दादा-दादी, मां-बाप, भाई-बहन, दोस्त और किसी रिश्तेदार को इस जंग में खो दिया है. हम सभी अपनी जिंदगी से जुड़ें किसी ना किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जो कोरोना की लड़ाई में हार गया.
ये भी पढ़ें: Omicron अब तक का सबसे संक्रामक वेरिएंट, वैक्सीन की हिस्सेदारी को लेकर भेदभाव खत्म करना जरूरी: WHO
आपको बता दें कि दुनियाभर में कोरोना वायरस ने 27 करोड़ लोगों को अपने चपेट में लिया है. जिसमें से 53.3 लाख लोग इस बीमारी से जिंदगी की जंग हार चुके हैं.