Parliament Winter Session: विपक्ष के हंगामे के बीच मोदी सरकार ने लोकसभा में तीनों विवादित कृषि कानूनों की वापसी का बिल पास करा लिया. सरकार इतनी जल्दी में दिखी उसने न सिर्फ विपक्ष की चर्चा कराने की मांग को अनसुना कर दिया बल्कि उसे तुरंत ही राज्यसभा में पेश कर दिया. जहां विपक्ष इस मसले पर चर्चा कराने की मांग पर अड़ गया.
दरअसल सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र का पहला दिन था. जिसकी शुरुआत होते ही विपक्ष ने किसानों के मुद्दे पर नारेबाजी शुरू कर दी. हंगामा बढ़ने पर लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी. इसके बाद जब दोबारा सत्र की शुरुआत हुई तो विपक्ष इस बिल पर चर्चा कराने की मांग करने लगा.
इसी हंगामे में कृषि मंत्री ने बिल पेश कर दिया और इस चंद मिनटों में ही पास करा लिया. सरकार का तर्क है कि जब हम कानून वापस ले ही रहे हैं तो फिर चर्चा की जरुरत क्यों है?