एक भी डिटेंशन सेंटर मोदी सरकार के आने के बाद शुरू नहीं हुआ: शाह

Updated : Dec 24, 2019 20:40
|
Editorji News Desk

गृहमंत्री के मुताबिक देश में कोई भी डिटेंशन सेंटर क्रियाशील नहीं है और इसमें से कोई भी मोदी सरकार के आने के बाद से शुरू नहीं किया गया है. शाह बोले कि ये डिटेंशन सेंटर, जो भी देश में गैर कानूनी तरीके से रहता हुआ पाया जाएगा उसको रखने की एक जगह मात्र हैं. साथ ही उन्होंने उन सभी खबरों को भी खारिज किया जिनमें कहा जा रहा है कि कर्नाटक में डिटेंशन सेंटर बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने स्पष्ट किया कि डिटेंशन केंद्रों का नागरिकता बिल से कोई लेना देना नहीं है.

मोदी सरकारखबरों को खारिजगृहमंत्रीदेशअमित शाह

Recommended For You