अमित शाह ने की थी प्रशांत किशोर की सिफारिश: नीतीश

Updated : Jan 16, 2019 12:28
|
Editorji News Desk
बिहार के सीएम और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने खुलासा किया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के कहने पर ही उन्होंने प्रशांत किशोर पार्टी में शामिल किया है। एबीपी चैनल को दिए इंटरव्यू में नीतीश ने कहा कि अमित शाह ने प्रशांत किशोर को लेकर उन्हें दो बार फोन किया था । हकीकत ये है कि बीजेपी के दो नेताओं ने उनकी सिफारिश की थी। नीतीश ने कहा कि प्रशांत किशोर को पार्टी उपाध्यक्ष बनाने के फैसले में उनके अलावा कई और लोग भी शामिल थे।
बीजेपीबिहारअमितशाहनीतीश कुमारजेडीयूप्रशांतकिशोरसीएमनीतीशउपाध्यक्ष

Recommended For You