दिल्ली: रैली के लिए TDP ने बुक कराई दो ट्रेनें, खर्च एक करोड़ रुपये

Updated : Feb 09, 2019 13:09
|
Editorji News Desk
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू 11 फरवरी को नई दिल्ली में केन्द्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले हैं. आंध्र प्रदेश सरकार ने फैसला लिया है 11 फरवरी को होने वाली रैली के लिए रेलवे से दो ट्रेनें किराए पर ली जाएगी जिसमें 20-20 डिब्बे होंगे. पहली ट्रेन तिरुवनंतपुरम से तो दूसरी श्रीकाकुलम से चलेगी, जिसमें करीब एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा. इस रैली को 'धर्म पोरता दीक्षा' का नाम दिया गया है।
पीएमनरेंद्रमोदीभारतीयरेलदिल्लीटीडीपीनेताचंद्रबाबूनायडूनरेंद्रमोदीकेंद्रसरकारटीडीपीरेलवेआंध्र प्रदेशरैली

Recommended For You