आंध्र प्रदेश में 157 केन्द्रों पर EVM खराब, दोबारा हो मतदान: नायडू

Updated : Apr 11, 2019 13:52
|
Editorji News Desk
पहले चरण की वोटिंग में विवाद भी शुरू हो गए हैं. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया है कि राज्य की 157 केंद्रों पर ईवीएम खराब है. उनकी पार्टी तेलगू देशम ने दावा किया है कि आंकड़ा इससे कहीं ज्यादा हो सकता है. नायडू ने इन सभी केंद्रों पर दोबारा वोटिंग कराने की मांग की है. इसके लिए बकायदा उन्होंने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखकर शिकायत की है.
आंध्र प्रदेशवोटचंद्रबाबूनायडूईवीएमशिकायतवोटिंगमुख्य चुनाव आयुक्तमुख्यमंत्रीवोटिंगटीडीपीआंध्र प्रदेशसुनील अरोड़ामुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू

Recommended For You