आंध्र की विधान परिषद् भंग, जगन कैबिनेट ने लगाई मुहर

Updated : Jan 27, 2020 13:28
|
Editorji News Desk

आंध्र प्रदेश की जगनमोहन कैबिनेट ने विधान परिषद को भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. वाईएसआर कांग्रेस के विधायक गुड़िवादा अमरनाथ ने इस बात की पुष्टि की है कि आंध्र कैबिनेट ने विधान परिषद को भंग करने का फैसला लिया है.आंध्र सरकार ने ये फैसला विधान परिषद में टीडीपी के दो बड़े बिलों को पास करने में देरी करने के बाद लिया है. बता दें कि 58 सीटों वाली विधान परिषद में टीडीपी के 27 MLC हैं. टीडीपी पर आरोप है कि उन्होंने जगन सरकार के दो महत्वाकांक्षी बिल 'कैपिटल रीजन डेविलपमेंट अथॉरिटी रिपीट बिल 2019' और 'आंध्र प्रदेश डीसेंट्रलाइजेशन एंड इंक्लूसिव डेवलपमेंट ऑफ ऑल रीजन्स बिल 2020' के पास होने में देरी करवाई. जबकि ये दोनों ही बिल विधानसभा में पास हो चुके थे.  

आंध्र प्रदेशवाईएसआर कांग्रेसटीडीपीjaganmohan reddyजगन मोहन रेड्डी

Recommended For You