केले और शकरकंद से जीतेंगे वर्ल्ड कप, बांग्लादेश के लिए बोले आंद्रे रसल

Updated : Dec 11, 2019 19:30
|
Editorji News Desk

कैरेबियाई क्रिकेटर आंद्रे रसल दुनिया भर की T20 लीग खेलते हैं और अपनी पावर हिटिंग के लिए मशहूर हैं. फिलहाल, वो बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेल रहे हैं. इसी दौरान उनसे अगले साल होने वाले T20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के लिए जीत के टिप्स मांगे गए. इस पर रसल ने कहा बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को वर्ल्ड कप के लिए केले और शकरकंद खाने होंगे और ताकत बनानी होगी.

T20 वर्ल्ड कपबांग्लादेश क्रिकेटAndre RussellT20 World cup

Recommended For You