AAP से नाराज दिल्ली, 70 में से 65 विधानसभा सीटों पर BJP आगे

Updated : May 25, 2019 17:02
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव के दिल्ली के नतीजे आम आदमी पार्टी के लिए चिंता बढ़ाने वाले हैं. बीजेपी ने राजधानी की सभी सात सीटों पर जीत दर्ज की है. बीजेपी की इस जीत को अगर विधानसभा की नजर से देखा जाए तो पार्टी को दिल्ली की 70 में से 65 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा वोट मिले हैं. वहीं मुस्लिम मतदाता भी AAP से नाखुश नजर आ रहे हैं और मुस्लिम बहुल 7 में से 5 विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने कांग्रेस को दिल खोल कर वोट दिया है. 2015 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कुल तीन सीटें मिली थीं जबकि कांग्रेस खाता भी नहीं खोल पाई थी. लेकिन 67 सीट जीतने वाली के लिए 2020 की जंग आसान नहीं होगी.
दिल्लीअरविंदकेजरीवालमुस्लिमसमुदायकांग्रेसविधानसभाचुनावप्रदेशअध्यक्षशीलादीक्षितकांग्रेसअध्यक्षराहुलगांधीसीएमकेजरीवालदिल्ली बीजेपी अध्यक्षमनोजतिवारीआमआदमीपार्टी

Recommended For You