कैबिनेट बैठक में नहीं पहुंचे सिद्धू बोले..सिर्फ मुझ पर ही एक्शन क्यों

Updated : Jun 06, 2019 18:36
|
Editorji News Desk
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच मतभेद थमा नहीं है. लोकसभा चुनाव के बाद गुरुवार को अमरिंदर सिंह ने पहली कैबिनेट बैठक बुलाई, जिसमें सिद्धू शामिल नहीं हुए. सिद्धू का कहना है कि सीएम आधा सच बोल रहे हैं और मैं पूरा सच बता रहा हूं...उन्होंने कहा कि कांग्रेस के खराब प्रदर्शन के लिए सिर्फ मुझे क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है...और मेरे ही खिलाफ क्यों एक्शन लिया जा रहा है....सिद्धू ने कहा कि कुछ लोग उनका इस्तीफा चाहते हैं. दरअसल अमरिंदर ने सिद्धू से उनका विभाग छीनने का ऐलान किया था.
कांग्रेसअमरिंदर सिंहनवजोतसिंहसिद्धूअमरिंदरॉसिंहनवजोत सिंह सिद्धूकैबिनेट बैठकइस्तीफालोकसभाचुनाव

Recommended For You