चमकी बुखार को लेकर लोगों का फूटा गुस्सा, विधायक को बनाया बंधक
Updated : Jun 23, 2019 21:10
|
Editorji News Desk
बिहार के हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में चमकी बुखार से पीड़ितों का जायजा लेने पहुंचे लोजपा विधायक राजकुमार साह पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी की और उन्हें बंधक भी बना लिया. ग्रामीणों की नाराजगी इस बात को लेकर है कि चमकी बुखार से इलाके में 5 बच्चों की जान चली गई और अब तक कोई सुध लेने भी नही आया. बाद में पुलिस फोर्स गांव पहुंची और विधायक को छुड़ाकर रवाना किया गया. इसके बाद गांव में सांसद पशुपति कुमार पारस भी पहुंचे, तो लोगों ने उनका भी विरोध किया और खरी-खोटी सुनाई. हालांकि पशुपति ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा जताया.
Recommended For You