अन्ना ने तोड़ा अनशन, फडणवीस ने कहा मान ली गई है मांग

Updated : Feb 05, 2019 21:15
|
Editorji News Desk
गांधीवादी नेता अन्ना हजारे ने 7 दिन बाद अपना अनशन खत्म कर दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस मंगलवार और दो केंद्रीय मंत्री उनसे मिलने पहुंचे थे. फडणवीस के हाथों जूस पीकर अन्ना ने अनशन तोड़ा. फडणवीस ने कहा कि सरकार ने अन्ना की मांगों को स्वीकार कर लिया है. हजारे ने केंद्र में लोकपाल और राज्यों में लोकायुक्तों की नियुक्ति और किसानों के मुद्दों को सुलझाने की मांग के साथ 30 जनवरी को अनिश्चितकालीन अनशन की शुरुआत की थी. अनशन के दौरान पिछले सात दिनों में उनका वजन चार किलो 30 ग्राम कम हो चुका है.
लोकपालमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीसकिसानोंअन्नाहजारेमहाराष्ट्र

Recommended For You