ममता के एक विधायक और 12 पार्षदों ने चुना मोदी का साथ
Updated : Jun 18, 2019 21:22
|
Editorji News Desk
लोकसभा चुनाव के बाद से ममता की पार्टी में मतभेद और नेताओं के जाने का दौर जारी है. मंगलवार को ममता को एक और बड़ा झटका तब लगा, जब टीमएसी विधायक विश्वजीत दास और पार्टी के 12 पार्षदों ने ममता का साथ छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया. वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता प्रसनजीत घोष भी बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय की मौजूदगी में इन सभी नेताओं ने पार्टी की सदस्यता ली.
Recommended For You