यूपी: गाजीपुर में प्रदर्शनकारियों के पथराव में पुलिसकर्मी की मौत
Updated : Dec 30, 2018 08:00
|
Editorji News Desk
यूपी के बुलंदशहर में हिंसक भीड़ में एक पुलिस अफसर की मौत का मामला अभी शांत नहीं हुआ था कि अब गाजीपुर में भी ऐसी ही एक घटना घटी है। प्रधानमंत्री मोदी की रैली से लौट रहे गाड़ियों पर हुए पथराव में सुरेश वत्स नाम के एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. वहीं, दो पुलिसकर्मी इसमें ज़ख़्मी हुए हैं। सुरेश वत्स नाम का ये कांस्टेबल स्थानीय नोनहारा पुलिस स्टेशन पर तैनात था, दरअसल निषाद समुदाय के लोग आरक्षण की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस टीम ने लोगों को रास्ते से हटाने की कोशिश की, तो भीड़ ने पत्थराव करना शुरू कर दिया, जिसमें कांस्टेबल की मौत हो गई, वही सीएम योगी ने पुलिसकर्मी के परिजनों को 40 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
Recommended For You