पावर लिफ्टिंग विराट की सबसे पसंदीदा एक्सरसाइज है. और क्यों है वो बात अब समझ में आई. दरअसल, इससे मिलने वाली ताकत का इस्तेमाल विराट क्रिकेट फील्ड के साथ घर के कामों में भी खूब करते हैं. यकीन नहीं आ रहा तो खुद उनकी पत्नी अनुष्का का ये जवाब देख लीजिए. एक फैन ने अनुष्का से पूछा कि अब वो विराट की मदद लेंगी. इस पर मिसेज कोहली ने कहा कि वो बोतल के टाइट ढक्कन खुलवाने और भारी चेयर को उठवाने में जरूर लेंगी. काम कराने के अलावा अनुष्का विराट को इरीटेट भी करती हैं. एक फैन ने जब पूछा कि उनसे विराट कब इरीटेट होते हैं तो अनुष्का ने कहा कि जब भी वो किसी बोर्ड गेम में मुंझसे हारते हैं इरीटेट होते हैं. अनुष्का के मुताबिक विराट को हारना पसंद नहीं है. नुष्का ने ये सारे सवाल जवाब अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की हैं.