ढक्कन खुलवाना हो या भारी कुर्सी उठवाना, अनुष्का के लिए विराट है ना!

Updated : Aug 05, 2020 14:12
|
Editorji News Desk

पावर लिफ्टिंग विराट की सबसे पसंदीदा एक्सरसाइज है. और क्यों है वो बात अब समझ में आई. दरअसल, इससे मिलने वाली ताकत का इस्तेमाल विराट क्रिकेट फील्ड के साथ घर के कामों में भी खूब करते हैं. यकीन नहीं आ रहा तो खुद उनकी पत्नी अनुष्का का ये जवाब देख लीजिए. एक फैन ने अनुष्का से पूछा कि अब वो विराट की मदद लेंगी. इस पर मिसेज कोहली ने कहा कि वो बोतल के टाइट ढक्कन खुलवाने और भारी चेयर को उठवाने में जरूर लेंगी. काम कराने के अलावा अनुष्का विराट को इरीटेट भी करती हैं. एक फैन ने जब पूछा कि उनसे विराट कब इरीटेट होते हैं तो अनुष्का ने कहा कि जब भी वो किसी बोर्ड गेम में मुंझसे हारते हैं इरीटेट होते हैं. अनुष्का के मुताबिक विराट को हारना पसंद नहीं है. नुष्का ने ये सारे सवाल जवाब अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की हैं.

अनुष्का शर्माविराट कोहली

Recommended For You