लोकसभा स्पीकर की चेयर संभाल रहीं महिला सांसद रमा देवी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान को भारी पड़ता नजर आ रहा है. केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी और बीजेपी नेता जयप्रदा के बाद अब बीएसपी प्रमुख मायावती ने भी आजम खान पर सख्त रवैया अपनाया है, मायावती ने आजम की भाषा को अशोभनीय बताते हुए उन्हे सभी महिलाओं से माफी मांगने को कहा है, मायावती ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यूपी से एसपी सांसद आजम खान द्वारा गुरुवार को लोकसभा में पीठासीन महिला के खिलाफ जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाने के साथ अति निंदनीय है. इसके लिए उन्हें संसद में ही नहीं बल्कि सभी महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए.