जानलेवा कोरोनावायरस के चलते चीन के शहर वुहान को लॉकडाउन का सामना करना पड़ रहा है. खबर है कि इससे चीन में एप्पल के कारोबार में खासा नुकसान हो सकता है. चीन में एप्पल के सप्लायर फॉक्सकॉन ने ताईवान में चीनी नए साल की छुट्टियां मनाने गए अपने कर्मचारियों को वुहान प्लांट आने से मना किया है. एप्पल के मैनुफैक्चरिंग प्लांट के अलावा चीन के कई हिस्सों में iCloud के सर्वर और एप्पल स्टोर भी हैं. बता दें कि चीन में कोरोनावायरस से अब तक 132 लोगों की जान जा चुकी है वहीं 1400 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं.