किसी हॉलीवुड फिल्म में विलेन को iPhone यूज करते हुए आपने देखा है? तो क्या इसका मतलब है Apple नहीं चाहता कि स्क्रीन पर विलेन को iPhone यूज करता दिखाया जाए? फिल्म मेकर रायन जॉन्सन ने खुलासा किया था कि Apple अपने प्रोडक्ट्स किट को ऑन स्क्रीन विलेन को यूज करने नहीं देता है. कंपनी अपने आईफोन को फिल्मों में यूज करने देती है लेकिन ये काफी सेंट्रिक है. अगर आप कोई मिस्ट्री फिल्म देख रहे हैं तो आप पाएंगे विलेन कैमरे पर आईफोन यूज नहीं करते. हालांकि Apple ने अब तक इस मामले पर आधिकारिक रूप से कुछ भी नहीं कहा है.