13 अक्टूबर को लॉन्च होगा Apple का much awaited iPhone 12

Updated : Oct 07, 2020 14:42
|
Editorji News Desk

Apple iPhone 12 के लॉन्च डेट का ऐलान हो चुका है. इसी महीने की 13 तारीख को कंपनी अपने नए आईफोन्स लॉन्च करने जा रही है. जिसके लिए मीडिया इन्वाइट्स भेजे जा रहे हैं. टाइम फ्लाइज की तरह से ये इवेंट भी पूरी तरह वर्चुअल होगा. 13 अक्टूबर को iPhone 12 Launch Event की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से होगी. हालांकि हर बार की तरह इस बार भी iPhone लॉन्च इवेंट इंवाइट में ये नहीं लिखा है कि क्या लॉन्च किया जाएगा. दरअसलAppleअपने किसी भी इवेंट के इंवाइट में ये साफ़ नहीं करता कि कौन से प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे.

 

iPhone 12AppleVirtual event

Recommended For You