आईफोन की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी है. अगले साल Apple कम कीमत वाला iPhone SE 2 बाजार में उतार सकता है. मीडिया में लीक हुई जानकारी के मुताबिक इसे साल 2020 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है. इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। जिसमें एक वेरिएंट में 64GB स्टोरेज और दूसरे वेरिएंट में 128GB स्टोरेज दी जाएगी। साथ ही इसे तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है जिसमें स्पेस ग्रे, सिल्वर और रेड कलर शामिल हैं। इसकी कीमत 29 हजार के आसपास हो सकती है. फिलहाल कंपनी ने इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.