घर खरीदना है तो अप्लाई करें जॉइंट होम लोन, टैक्स में मिलेगी बड़ी छूट

Updated : Oct 07, 2020 22:42
|
Editorji News Desk

अगर आप घर लेने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपको लोन लेने में परेशानी आ रही है तो जॉइंट होम लोन आपकी ये परेशानी हल कर करता है. ज्वाइंट होम लोन में आसानी से, ज्यादा रकम लोन में मिल जाती है. इसके अलावा यह टैक्स में भी ज्यादा सेविंग देता है. सिंगल होम लोन में केवल होम लोन लेने वाले को ही टैक्स बेनीफिट मिलता है, जबकि जॉइंट होम लोन में लोन में भागीदारी करने वाले का भी टैक्स बचता है.

Home loan

Recommended For You