ये तस्वीरें जम्मू कश्मीर की हैं जहां सेना ने आतंकियों के छिपाये विस्फोटक को नियंत्रित तरीके से नष्ट कर दिया. सेना ने इस विस्फोटक को बांदीपोरा श्रीनगर हाइवे से जब्त किया था. तस्वीरों में साफ़ दिख रहा है कि कैसे बम निरोधक दस्ते के जवानों ने इसे एक खुले इलाके में रखा और फिर बेहद सुरक्षित तरीके से इसे डीफ्यूज कर दिया.