पुलवामा हमले का बदला पूरा, मारा गया जैश कमांडर सज्जाद भट

Updated : Jun 18, 2019 19:46
|
Editorji News Desk
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने पुलवामा हमले का बदला पूरा कर लिया. मंगलवार को सुरक्षाबलों ने आतंकी हमले के मुख्य साजिशकर्ता और जैश कमांडर सज्जाद भट को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. अनंतनाग के वाघोमा में हुए एनकाउंटर में आतंकी सज्जाद भट के अलावा दो और आतंकी मारे गए हैं. बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले में सज्जाद भट की कार का इस्तेमाल हुआ था. आतंकियों ने इसी कार के जरिए CRPF के काफिले पर IED ब्लास्ट किया था. जिसमे 40 जवानों शहीद हुए थे।
जम्मूकश्मीरदोआतंकीढेरपुलवामासुरक्षाबलोंअनंतनागपुलवामा आतंकी हमलेसुरक्षाबलों

Recommended For You