कोई कुछ भी दावा करे, लेकिन पहली सर्जिकल स्ट्राइक 2016 में हुई: सेना

Updated : May 20, 2019 15:47
|
Editorji News Desk
उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर नया खुलासा किया है. सर्जिकल स्ट्राइक के मसले पर उन्होंने कहा कि सितंबर, 2016 में पहली सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. साथ ही कहा कि राजनीतिक दल अपने हिसाब से बयान देते रहते हैं. जबकि कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने बताया था कि यूपीए के शासनकाल में 6 बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई. बालाकोट में की गई एयरस्ट्राइक के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हमारी वायुसेना के द्वारा किए गए हमले से आतंकियों के इन्फ्रास्ट्रक्चर को बड़ी चोट पहुंची है, जो एक कामयाबी है.
सर्जिकलस्ट्राइककांग्रेसबीजेपीभारतीयसेनायूपीएराजनीतिबालाकोट

Recommended For You