रविवार को पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी मुख्यालय में रखा गया. जहां गृह मंत्री अमित शाह ने अरुण जेटली को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इसके आलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पीयूष गोयल, स्मृति इरानी, झारखंड के सीएम रघुबर दास समेत तमाम बड़े नेताओं ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को पार्टी मुख्यालय पहुंच कर नम आखों से अंतिम विदाई दी.