वूमन्स सिंगल्स की मौजूदा वर्ल्ड नंबर वन एश बार्टी और मेंस सिगल्स में पूर्व वर्ल्ड नंबर रहे पैट्रिक राफ्टर ने कोरोना वॉरियर्स की हौसलाआफजाई के लिए उनके साथ टेनिस खेला. ऑस्ट्रेलियाई टेनिस के इन दो दिग्गज खिलाड़ियों का मुकाबला रॉयल ब्रिसबेन एंड वुमन हॉस्पिटल के डॉक्टर्स के साथ हुआ. इस दौरान हॉस्पिटल की छत्त को कोर्ट में बदला गया, जिसके बाद एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. इनके बीच सिंगल, डबल्स और मिक्सड डबल्स हर तरह के मुकाबले हुए. मुकाबला खत्म होने के बाद दोनों टेनिस सितारों ने हॉस्पिटल के दूसरे वर्कर्स से भी मुलाकात और बात कर उनके काम के लिए उन्हें सलाम किया.