सचिन पायलट की 'घर वापसी' के बाद अब अशोक गहलोत खेमा नाराज

Updated : Aug 12, 2020 13:59
|
Editorji News Desk

कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट की घर वापसी तो करा दी है लेकिन दोनों गुटों के बीच मनमुटाव नहीं गया है. राजस्थान के जैसेलमेर में मंगलवार रात हुई बैठक में गहलोत खेमे के कई विधायकों ने सचिन पायलट की वापसी को लेकर नाराजगी भी जताई है. इन विधायकों का कहना है कि बागी विधायकों को सरकार में कोई पद नहीं दिया जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि वे आलाकमान के फैसले का सम्मान करते हैं. वहीं विधायकों की नाराजगी पर मुख्यमंत्री गहलोत ने बदले राजनीतिक समीकरणों से विधायकों को अवगत कराया. गहलोत ने कहा कि आलाकमान का आदेश सर माथे पर होता है और असली लड़ाई देश में लोकतंत्र बचाने की है. 

राजस्थानगहलोतकांग्रेसमनमुटाव

Recommended For You