कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट की घर वापसी तो करा दी है लेकिन दोनों गुटों के बीच मनमुटाव नहीं गया है. राजस्थान के जैसेलमेर में मंगलवार रात हुई बैठक में गहलोत खेमे के कई विधायकों ने सचिन पायलट की वापसी को लेकर नाराजगी भी जताई है. इन विधायकों का कहना है कि बागी विधायकों को सरकार में कोई पद नहीं दिया जाना चाहिए. हालांकि उन्होंने कहा कि वे आलाकमान के फैसले का सम्मान करते हैं. वहीं विधायकों की नाराजगी पर मुख्यमंत्री गहलोत ने बदले राजनीतिक समीकरणों से विधायकों को अवगत कराया. गहलोत ने कहा कि आलाकमान का आदेश सर माथे पर होता है और असली लड़ाई देश में लोकतंत्र बचाने की है.