27 साल की नौकरी में IAS अशोक खेमका का 52वां तबदला

Updated : Mar 04, 2019 10:45
|
Editorji News Desk
हरियाणा के चर्चित IAS अधिकारी अशोक खेमका का एक बार फिर तबादला कर दिया गया है. 1991 बैच के अधिकारी खेमका का 27 साल की नौकरी में ये 52वां ट्रांसफर है. खट्टर सरकार ने अब उन्हें खेल और युवा विभाग से हटा कर विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया है. अपनी ईमानदार कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले खेमका रॉबर्ट वाड्रा और डीएलएफ की जमीन डील को रद्द करने के बाद चर्चा में आए थे.
डीएलएफरॉबर्ट वाड्राहरियाणामनोहरलालखट्टर

Recommended For You