अश्विन ने बटलर को 'मांकड़िंग' में फंसाया, दिग्गजों ने की आलोचना

Updated : Mar 26, 2019 11:16
|
Editorji News Desk
IPL के चौथे मैच में किंग्स XI पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने जोस बटलर को अजीब ढंग से रन आउट कर सबको हैरत में डाल दिया . अश्विन ने गेंद फेंकने से पहले देखा कि बटलर क्रीज से बाहर हैं और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं. क्रिकेट की भाषा में इसे मांकड़िंग कहा जाता है। इसमें गेंद रेकॉर्ड नहीं होती लेकिन विकेट गिर जाता है. हालांकि इस पूरे मामले पर विवाद खड़ा हो गया है। शेन वॉर्न और इयोन मॉर्गन जैसे दिग्गजों ने कहा कि अश्विन ने खेल भावना की परवाह नहीं की. दूसरी तरफ अश्विन का कहना है कि बटलर को रन आउट कर उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया.
रनआउटशेनवॉर्नविवादजोसबटलरआईपीएलरविचंद्रनअश्विन

Recommended For You