असम: 15 दिसंबर तक करा सकते है NRC में नाम शामिल

Updated : Nov 01, 2018 19:56
|
Editorji News Desk
असम NRC मामले में सुप्रीम कोर्ट ने NRC ड्राफ्ट में जगह न पा सके 40 लाख लोगों को दावे और आपत्तियां दाखिल करने के लिए 15 दिसंबर तक का वक्त दे दिया है.....चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने एनआरसी के लिये दावा करने वालों को उन पांच दस्तावेजों का सहारा लेने की भी अनुमति दे दी जिन पर पहले आपत्ति की थी... दरअसल एनआरसी की लिस्ट से 40 लाख लोगों का नाम छूट गया था, जिसके बाद उन्हें दोबारा नाम जुड़वाने के लिए कोर्ट ने डेडलाइन दी थी.
एनआरसीरंजन गोगोईचीफजस्टिसअसमसुप्रीमकोर्ट

Recommended For You