डुअल स्क्रीन के साथ Asus ने भारत में लॉन्च किया पहला गेमिंग लैपटॉप

Updated : Sep 29, 2020 21:40
|
Editorji News Desk

ताइवान की टेक कम्पनी Asus रिपब्लिक ऑफ गेमर्स ने मंगलवार को भारत में अपने मशहूर जेफायरस सीरीज के लैपटॉप लॉन्च किए. इस गेमिंग लैपटॉप में एक सेकेंड्री स्क्रीन भी है, जिसकी मदद से गेमर्स अपना काम करते रहने के साथ गेमिंग भी कर सकते हैं. इसकी कीमत 2,79,990 रुपये है. इस लैपटॉप को भारत में Asus ROG Zephyrus Duo 15 के नाम से पेश किया गया है. कंपनी ने इसे खासतौर पर गेमिंग और प्रोफेशनल्स की जरूरतों को हिसाब से डिजाइन किया है. Asus का ROG Zephyrus Duo 15 लैपटॉप 10th जनरेशन Intel Core i9 प्रोसेसर सपोर्ट वाले कुछ चुनिंदा लैपटॉप में से एक है. Asus का यह लैपटॉप भारत में 29 सितंबर से ही एक्सक्लूसिव Asus स्टोर, ROG स्टोर के साथ ही Flipkart और ऑनलाइन शॉपिंग साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. 

ASUS

Recommended For You