23 जुलाई को लॉन्च हो सकता है गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 2
Updated : Jul 05, 2019 22:45
|
Editorji News Desk
Asus अपने नेक्सट जेनरेशन के गेमिंग स्मार्टफोन - ROG Phone 2 को लॉन्च करने की तैयारी में है. 23 जुलाई को कंपनी अपने इस डिवाइस को चीन में लॉन्च कर सकती है . 120Hz के डिस्प्ले से लैस होगा ROG Phone 2. इस फ्लैगशिप फोन की कीमत करीब 44,400 रुपये हो सकती है. इस नए गेमिंग डिवाइस का मुकाबला Xiaomi के ब्लैक शार्क 2 और नूबिया के रेड मैजिक 3 से होगा.
Recommended For You