उत्तर भारत में गर्मी का कहर- मथुरा में पारा 49 डिग्री तक पहुंचा
Updated : May 31, 2019 10:21
|
Editorji News Desk
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर तेज धूप, गर्म हवा-लू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. कई राज्यों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. वहीं गाजियाबाद और गुरुग्राम में 46 डिग्री के आसपास रहा है. उत्तर प्रदेश के मथुरा में पारा 49 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, प्रयागराज में 25 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए पारा 48. 6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा. मौसम विभाग की मानें तो अभी चार-पांच दिन दिल्लीवालों को गर्मी का सितम झेलना पड़ सकता है.
Recommended For You