देश के 2 सबसे बड़े गुंडों को हराना जरूरी: आतिशी मार्लेना

Updated : Apr 28, 2019 22:50
|
Editorji News Desk
आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार आतिशी मार्लेना ने विवादित बयान दिया है. आतिशी ने कहा कि देश के 2 सबसे बड़े गुंडों को हराना जरूरी है और हराकर इन्हें गुजरात भेजा जाना चाहिए. वैसे आतिशी ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन बीजेपी का जिक्र जरूर किया. माना जा रहा है कि उनका निशाना पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर था. पूर्वी दिल्ली सीट पर आतिशी का मुकाबला बीजेपी उम्मीदवार और क्रिकेटर गौतम गंभीर से है, जबकि कांग्रेस की ओर से अरविंदर सिंह लवली मैदान में हैं.
बीजेपीअमितशाहपीएमनरेंद्रमोदीगौतमगंभीरदिल्लीअरविंदकेजरीवाल2019लोकसभाचुनावआतिशीमार्लेना पूर्वीदिल्लीनरेंद्रमोदीआमआदमीपार्टी

Recommended For You