गर्मी और लू का कहर... देशभर में अबतक करीब 30 लोगों की मौत
Updated : Jun 01, 2019 18:09
|
Editorji News Desk
देशभर में गर्मी कहर बनकर बरस रही है ... गर्म हवाएं और लू के थपेड़ों की वजह से धरती तप रही है. हर जगह भीषण गर्मी पड़ रही है. सालों-साल के रिकॉर्ड टूट रहे हैं, और जगह-जगह लोगों की सांसे छूट रही हैं. भीषण गर्मी की मार से देशभर में अब तक कम से कम 30 लोगों ने दम तोड़ दिया है. तेलंगाना में पिछले 23 दिनों में गर्मी और लू ने 17 लोगों की जान ले ली. तो आंध्र में लू लगने से 3 मौत हो चुकी है. वहीं महाराष्ट्र में अब तक 8 लोग प्रचंड गर्मी की भेंट चढ़ चुके हैं. राजस्थान के श्रीगंगानगर में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. यहां शुक्रवार को पारा 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 75 सालों का अधिकतम तापमान है. राजधानी दिल्ली में भी मौसम विभाग ने 'रेड कलर' वॉर्निंग जारी किया है. यही नहीं ठंडे प्रदेश कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भी पारा 44 के पार पहुंच गया है.
Recommended For You