Audi ने लॉन्च की पहली BS-6 कार, 6 सेकेंड में पकड़ेगी 100 km की रफ्तार

Updated : Nov 25, 2019 12:32
|
Editorji News Desk

जर्मनी की ऑटोमोबाइल कंपनी Audi ने पहली बीएस-6 Audi A6 सेडान कार लॉन्च की है. यह सेडन कार A6 का आठवां संस्करण है और जिसे कर्नाटक में लॉन्च किया गया है. नई Audi A6 में 2.0 लीटर का BS-6, TFSI इंजन लगा है जो 180kW की पावर और 142 Nm का टॉर्क देता है. इसके साथ ही इसमें सात स्पीड S-ट्रॉनिक गियरबॉक्स शामिल किया है. माइलेज की बात की जाए तो नई Audi A6 एक लीटर फ्यूल में 14.11 किलोमीटर की माइलेज देगी. नई जनरेशन की Audi A6 के बाहरी लुक्स में इस बार काफी नयापन देखने को मिल रहा है. इसमें पैरानॉमिक सनरूफ, डायनामिक टर्न इंडीकेटर्स, एलईडी टेललाइट्स जैसे फीचर्स देखने को मिल रहा है. इस कार की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 54.20 लाख रुपये है. बता दें कि Audi को 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने के लिए कार को सिर्फ 6.8 सेकेंड का समय लगता है.

कर्नाटकAudi

Recommended For You